दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार नशा तस्कर गिरफ्तार, आठ लाख की स्मैक-चरस बरामद
देहरादून। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटेलनगर पुलिस ने अपने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब आठ लाख रुपये कीमत की स्मैक और चरस बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी सीज कर ली गई है।
वरिष्ठ अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन के तहत पूरे जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान थाना पटेलनगर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ बड़ा झटका माना जा रहा है।
अलग-अलग स्थानों पर की गई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चारों अभियुक्त अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए। चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास भारी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन मादक पदार्थों को देहरादून और आसपास के इलाकों में बेचने की फिराक में थे।
एसएसपी ने बताया कि इन तस्करों के नेटवर्क की भी गहनता से जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका जुड़ाव किसी बड़े गिरोह से तो नहीं है। पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और बरामदगी –
-
उमेश पुत्र स्व. नाथीराम, निवासी ब्राह्मणवाला, निकट रिलायंस टावर, पटेलनगर, देहरादून
-
बरामद: 21.05 ग्राम अवैध स्मैक
-
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (डिस्कवर), नंबर UK-07-U–864
-
-
मोहम्मद साजिद पुत्र शेरा, निवासी टावर वाली गली, ब्राह्मणवाला, पटेलनगर, देहरादून
-
बरामद: 5.37 ग्राम अवैध स्मैक
-
-
अजय कुमार पुत्र पप्पू राम, निवासी खेड़ी शिखोपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार, हाल निवासी दीप कॉलोनी, बड़ोवाला, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष
-
बरामद: 190 ग्राम अवैध चरस
-
-
विकास पुत्र धर्म सिंह, निवासी खेड़ी शिखोपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र 27 वर्ष
-
बरामद: 160 ग्राम अवैध चरस
-
बरामदगी का कुल मूल्य
बरामद कुल 26.10 ग्राम स्मैक और 350 ग्राम चरस की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की कीमत प्रति ग्राम हजारों रुपये तक होती है, जिसे तस्कर छोटे-छोटे पाउच में पैक कर बेचते हैं। पुलिस का कहना है कि इतनी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद होना इस बात का संकेत है कि नशा कारोबारियों का नेटवर्क काफी बड़ा है और इनकी जड़ें प्रदेश के बाहर तक फैली हो सकती हैं।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज
पुलिस ने उमेश नामक अभियुक्त के कब्जे से बरामद डिस्कवर मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है, जिसका इस्तेमाल स्मैक की तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल का इस्तेमाल छोटे पैकेट्स की डिलीवरी में किया जाता था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को नशा तस्करी या इस धंधे में लिप्त व्यक्तियों के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसओजी, एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।