10 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया आठ लाख के आभूषण की चोरी का खुलासा

घर की नौकरानी और उसके पति ने ही दिया घटना को अंजाम

देहरादून। देहरादून के रायपुर में आठ लाख के आभूषण की चोरी का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल घर की नौकरानी और उसके पति ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। और चोरी वाले दिन 6 मिनट के अन्दर चोरी कर नौकरानी का पति फरार हो गया था। बताया जडा रहा है कि नौकरानी ने विडियो कॉल कर घर की पूरी जानकारी अपने पति को दी थी। रायपुर पुलिस ने पति पत्नी को चोरी के आभूषण सहित दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल 29 मई को पीडित पल्लव शर्मा पुत्र अनूप शर्मा (निवासी 159 MDDA कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून) ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज करायी कि आज दिन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी लगभग 8,00,000 (आठ लाख) रू/- के रखे कीमती सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने थानाध्यक्ष रायपुर को चोरों की तलाश के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने दो टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की।

गठित पुलिस टीमो में से प्रथम टीम ने घटना से पहले और घटना के बाद विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज लगभग 01 किलो मीटर के रेडियस में चैक किया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया तो वही दूसरी पुलिस टीम ने चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की।
जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी। पुलिस टीम ने जानकारी करने पर पाया गया कि वादी के घर में एक महिला काम करती है जिसका पति वर्तमान में दिल्ली में रहता है। जिससे पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं मिला और नौकरानी ने अपने पति का काफी समय से दिल्ली में होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो में आरोपी द्वारा मुंह पर कपड़ा लपेटकर आना व जाना पाया गया था और एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी पायी गयी जिसमें एक फूल व कुछ लिखा हुआ था। यह चोरी की घटना मात्र 06 मिनट में हुई थी जिसमें किसी बाहरी के व्यक्ति के शामिल होने की संभावना नही नजर आ रही थी। घरवालों से नौकरानी से और अन्य जानकार लोगों से लगातार पूछताछ की गयी। पुलिस टीम ने नौकरानी के मोबाईल को अच्छे से चैक करने पर पाया कि चोरी से पहले उसने अपने पति को व्हाटसप काल किया है जिसका नौकरानी संतोष जनक जबाब नहीं दे पायी इसके अलावा पुलिस ने नौकरानी के मोबाईल में उसके पति की एक ऐसी फोटो मिली जिसमें हुबहु वैसी ही टी-शर्ट पायी गयी जिसे घटना में लिप्त व्यक्ति ने पहनी थी।

उसके बाद नौकरानी के पति की लोकेशन चेक किया गया तो पुलिस ने पाया कि चोरी के समय भी नौकरानी का पति घटनास्थल पर ही मौजूद था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तब नौकरानी ने अपने पति के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली। और बताया कि चोरी के बाद वह पति के साथ भागकर दिल्ली जाने की योजना बना रही थी।

पुलिस ने नौकरानी के पति को दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से शत प्रतिशत आभूषणों को भी बरामद को भी बरामद कर लिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests