19 C
New York
Wednesday, June 18, 2025
spot_img

चलती कार में हुड़दंग करते बारातियों पर दून पुलिस की सख्त कार्यवाही

चलती कार में बारातियों के हुड़दंग पर दून पुलिस की सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

दून: देहरादून में कुछ बाराती अपनी खुशियों के जश्न में सीमा पार कर गए और चलती कारों में हुड़दंग करते हुए न केवल खुद बल्कि आसपास के लोगों की जान को भी जोखिम में डाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें युवक कारों की छत पर बैठे नजर आ रहे थे, तो कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इस लापरवाही और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले व्यवहार पर दून पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और एसएसपी दून के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही की गई।

वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाराती गाड़ियों की छत पर बैठकर एवं खिड़कियों से बाहर निकलकर सड़क पर तेज़ रफ्तार में चल रहे थे। इस दौरान उनकी इस हरकत ने न केवल खुद की बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों की भी सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया था। वीडियो में ये युवक इतनी मस्ती में दिख रहे थे कि उन्हें अपने आस-पास हो रहे जोखिम का कोई अंदाजा नहीं था।

वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद एसएसपी दून ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित सभी वाहनों और आरोपितों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वीडियो में दिखाए गए सभी वाहनों को चिन्हित किया और संबंधित चालक एवं अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 05 वाहन सीज

दून पुलिस ने इस मामले में 03 कारों और 02 मोटरसाइकिलों की पहचान कर उन्हें सीज कर लिया है। जिन वाहनों को सीज किया गया है उनमें शामिल हैं:

  • UK07 FS1864 (क्रेटा)

  • UK16 D 0317 (फॉर्च्यूनर)

  • UK16 A 1786 (स्कॉर्पियो)

  • UK07 DE 9584 (बुलेट मोटरसाइकिल)

  • UA07 K 9650 (हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल)

इन वाहनों के चालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले इस तरह के व्यवहार को वह बर्दाश्त नहीं करेगी।

आरोपी चालकों की पहचान

पुलिस ने जिन व्यक्तियों को इस मामले में चिन्हित किया है, उनके नाम और पते निम्नलिखित हैं:

  1. शादाब शफी, पुत्र नफीस शफी, निवासी ग्राम परवल, शिमला बायपास रोड, देहरादून

  2. विनय चमोली, पुत्र राजपाल सिंह, निवासी नयागांव, देहरादून

  3. साहिल खान, पुत्र श्री नौशाद खान, निवासी ग्राम परवल, शिमला बायपास रोड, देहरादून

  4. फुरकान, पुत्र लतीफ, निवासी नयागांव ग्राम परवल, शिमला बायपास रोड, देहरादून

  5. इकराम, पुत्र इखलाख, निवासी ग्राम परवल, शिमला बायपास, देहरादून

इस घटना के बाद दून पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी लापरवाही न करें जिससे न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान को खतरा हो। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है पुलिस ने कहा कि जो भी लोग नियम तोड़ेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles