3.6 C
New York
Sunday, March 23, 2025
spot_img

रात्रि चेकिंग के दौरान भागा वाहन चालक, दून पुलिस ने सिखाया सबक

आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत यातायात के सुचारू संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाते हुए यातायात के नियमों का उलंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर चौक स्थित बैरियर पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UK11  ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास करने पर उक्त वाहन के चालक द्वारा बैरियर पर वाहन न रोकते हुए तेज़ी से वाहन को लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। पूछताछ में वाहन चालक द्वारा अपना नाम शुभम  बताया गया तथा बताया कि उसके पास वाहन के कागज़ात नही थे तथा पुलिस की चेकिंग को देखकर वो घबरा गया था। जिस कारण चेकिंग से बचने के लिए उसके द्वारा वहां अपनी कार को ना रोकते हुए भागने का प्रयास किया गया किंतु दून पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण उक्त ब्रेज़ा कार को सीज़ करते हुए चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles