25.7 C
New York
Saturday, July 27, 2024
spot_img

पूर्व मंत्री हरक सिंह के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

उत्तराखण्ड पहुंची ईडी की टीम

ईडी की कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापे से मचा हड़कंप

पूर्व मंत्री के आवास समेत एक दर्जन ठिकानों के खंगाले दस्तावेज

देहरादून। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह के आवास व अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। हरक के अलावा एक दर्जन अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है। बुधवार को ईडी की छापे की खबर के बाद सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छापे की कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी आवास पर पहुंची। और आवश्यक दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा मेडिकल कालेज व अन्य संस्थान के निदेशक व अधिकारियों से पूछताछ चल रही है।

इसके अलावा पूर्व मंत्री से जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। गौरतलब है कि बीते साल विजिलेंस की टीम ने भी छापे की कार्रवाई की थी। कार्बेट टाइगर रिज़र्व के पाखरो सफारी टाइगर घपले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह समेत कई अधिकारियों पर जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व हरक सिंह भाजपा छोड़ वापस कांग्रेस में आ गए थे। 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिराने में हरक सिंह की विशेष भूमिका रही थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles