उत्तराखंड में नकली दवा फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, हिमाचल का फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से एसवी फायल कंपनी के मालिक विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। वह ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं के नकली रैपर और क्यूआर कोड तैयार करता था।
अब तक छह गिरफ्तार
एसटीएफ ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा पकड़े जा चुके हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह नकली जीवन रक्षक दवाइयां तैयार कर बाजार में बेचता था, जिससे न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होता बल्कि राजस्व का भी नुकसान होता था।
कैसे होता था फर्जीवाड़ा?
-
आरोपी कंपनियों की नकली पैकिंग, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड तैयार करते थे।
-
नवीन बंसल स्ट्रिप बनाने का काम करता था और प्रिंटेड एल्युमिनियम फॉयल विजय कुमार पांडेय से मंगवाता था।
-
पांडेय अपने बद्दी स्थित कारखाने में किसी भी दवा कंपनी का नाम और क्यूआर कोड छापकर सप्लाई करता था।
-
2021 में उसने एक फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराया था, जिसका इस्तेमाल नेटवर्क संचालन में किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि दवा कंपनियों की हुबहू नकल तैयार कर नकली दवाइयों की बिक्री से आमजन के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था। इस कारण मामले की विवेचना विशेष तौर पर की जा रही है।
आगे की जांच
गिरफ्तार विजय कुमार पांडेय से पूछताछ जारी है। एसटीएफ को गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।