26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

महिला हिस्ट्रीशीटर तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख की स्मैक और नकदी बरामद

48 ग्राम स्मैक और 55,600 नकद के साथ महिला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

देहरादून।

डोईवाला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक शातिर महिला को गिरफ्तार कर 48 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत ₹14 लाख) और ₹55,600 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार महिला सोनी, पत्नी स्व. प्रदीप कुमार, कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ NDPS और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी की कार्रवाई:

11 जून की रात दूधली रोड स्थित नैन्सी स्कूल के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से अवैध स्मैक और बिक्री से अर्जित नकदी बरामद हुई

बरामदगी का विवरण:

  • स्मैक: 48 ग्राम (अनुमानित बाजार मूल्य ₹14 लाख से अधिक)

  • नकदी: ₹55,600

आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार महिला के खिलाफ वर्ष 2016 से 2025 तक डोईवाला और बरेली (उ.प्र.) में NDPS और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 11 मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय रही है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • व0उ0नि0 शिशुपाल राणा

  • उ0नि0 राजनारायण व्यास

  • हे0का0 देवेन्द्र नेगी

  • का0 रविन्द्र टम्टा

  • का0 वीर सिंह

  • का0 सोविन्दर कुमार

  • म0हे0का0 सम्पति राणा

  • म0का0 रचना रावत

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles