कंप्यूटर सर्विस सेंटर में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में स्थित एक कंप्यूटर प्रिंटर सर्विस सेंटर में रविवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे सर्विस सेंटर में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
रात करीब 8 बजे जब आसपास के लोगों ने सर्विस सेंटर से धुआं उठता देखा तो तुरंत मालिक महेश कुमार को सूचना दी। लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, आग भड़क चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर लपटें तेजी से फैलती रहीं।
दमकल टीम ने एक घंटे में पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सर्विस सेंटर जल चुका था।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
दमकल विभाग के लीडिंग फायर मैन अतर सिंह राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रही है। वहीं, घटना की सूचना पर एएसपी कुश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
फिलहाल, दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहा है और सर्विस सेंटर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।