घंटों तक स्टेशन पर ही बैठकर इंतजार करते रहे लोग
यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। रोजाना ट्रेन लेट हो रही है।
दीपावली और छठ पूजा पर घर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई कई स्पेशल ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लक्सर, रुड़की रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली वाली स्पेशल ट्रेनें रविवार को सबसे ज्यादा देरी से पहुंची।
मुजफ्फरपुर से हरिद्वार एसी स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 15 घंटे, सहरसा से अंबाला कैंट स्पेशल एक्सप्रेस 13 घंटे, दरभंगा से दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 12 घंटे और जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस व अमृतसर से जयनगर स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें दस-दस घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से मुजफ्फरपुर, क्लोन एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, नई दिल्ली से बनारस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।