लकसर रुड़की से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से 6मार्च तक रहेंगी रद्द।
जम्मूतवी रेलवे मंडल यार्ड में रिमाॅडलिंग का काम होने से रेलवे ने लक्सर, रुड़की होकर जम्मूतवी की ओर आने-जाने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से 6 मार्च तक अलग- अलग तारीख में रद्द की हैं।
जम्मूतवी स्टेशन पर 15 जनवरी से 20 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलाकिंग कार्य होगा।