गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश, CUET से मिली राहत
देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू) ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जो किसी कारणवश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल नहीं हो पाए थे। विश्वविद्यालय अब ऐसे छात्रों को सीधे प्रवेश का अवसर दे रहा है। बीए, एमए और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 11 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में इस समय करीब 10 हजार सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें से लगभग 5000 से अधिक सीटों पर अब गैर-CUET छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर होगी।
विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में 30 प्रतिशत सीटें रिक्त
विवि प्रशासन के अनुसार, पहले चरण में केवल CUET स्कोर के आधार पर दाखिले हुए थे। दूसरे चरण में उन छात्रों को अवसर दिया गया जिन्होंने परीक्षा तो दी थी, लेकिन विषय संयोजन (Subject Combination) के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया। इसके बावजूद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में करीब 30 प्रतिशत सीटें अभी भी रिक्त रह गई हैं। इनमें अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और सामान्य वर्ग की सीटें शामिल हैं। अब शेष सीटों को मेरिट सूची के आधार पर भरा जाएगा।
तीन परिसर और 100 से अधिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया
एचएनबीजीयू ने अपने तीन परिसरों—श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी—के अलावा नौ सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों तथा 107 स्ववित्तपोषित संस्थानों में भी रिक्त प्रथम वर्ष की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है।
देहरादून के कॉलेजों में सर्वाधिक रिक्तियां
सबसे ज्यादा रिक्तियां राजधानी देहरादून के प्रमुख कॉलेजों में हैं। डीएवी (DAV), डीबीएस (DBS), एमकेपी (MKP), श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज (SGRR) और एमपीजी कॉलेज मसूरी में स्नातक स्तर की करीब 3000 सीटें अभी खाली हैं।
-
डीबीएस कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर की 1182 सीटों में से 645 रिक्त हैं।
-
एमकेपी पीजी कॉलेज में अब तक केवल 30 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश हो पाया है।
यही स्थिति अन्य कॉलेजों में भी है, जिससे हजारों सीटें छात्रों का इंतजार कर रही हैं।
कम फीस में उच्च शिक्षा का अवसर
विशेषज्ञों का मानना है कि यह अवसर खासतौर पर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो महंगी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने में असमर्थ हैं। अब सामान्य परिवार के छात्र भी कम फीस में बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। आवेदन के लिए छात्रों को केवल निर्धारित शुल्क जमा कर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
“छात्रों के लिए बड़ा अवसर” – विवि प्रशासन
एचएनबी गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने कहा कि, “विश्वविद्यालय की ओर से दिया जा रहा यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो किसी कारण CUET परीक्षा से वंचित रह गए थे। अब प्रदेशभर के छात्र उच्च शिक्षा से जुड़कर अपने शैक्षिक भविष्य को संवार सकते हैं।”