संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवती की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
देहरादून। राजधानी देहरादून में जाखन क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन दून अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। युवती की असामयिक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन पिछले करीब दस दिनों से घर से बाहर रह रही थी। वह दून विहार इलाके में अपने कुछ परिचितों के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह परिजनों को सूचना दी गई कि युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उसे दून अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना मिलते ही परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और युवती की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि युवती की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।