9.8 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_img

प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में सीएम धामी का भव्य स्वागत

लखनऊ/ देहरादून। उत्तराखंड महापरिषद के तत्वावधान में आयोजित प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उत्तराखण्ड के पुष्कर सिंह धामी का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि  सुषमा खर्कवाल, महापौर, वरि भाजपा नेता नीरज सिंह ओ पी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

मातृशक्ति द्वारा सुदूर उत्तराखंड के झोड़ों की सुंदर प्रस्तुति दी। कोई भी कार्यक्रम हो परंतु हम अपनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमेशा कटिबद्ध रहते है । हर जगह एक अटूट छाप छोड़ते है। मातृशक्ति ने मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की । अभूतपूर्व स्वागत और प्रवासियों की भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री गदगद दिखे। उन्होंने उत्तराखंड महापरिषद का अभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद ने पूरे उत्तराखंडी समाज की एकजुटता को दिखाया है। उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने स्वागत व अभिनंदन किया। महासचिव भारत सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस ऐतिहासिक प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, वरि0 उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत, उपाध्यक्ष एवं साहित्यकार पूरन सिंह जीना, भाजपा नेता एवं उत्तराखंड महापरिषद के युवा शाखा अध्यक्ष चेतन सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव महेंद्र गैलाकोटी, मदन सिंह बिष्ट, जगत सिंह राणा, सुरेश पांडे, भुवन पटवाल, कैलाश सिंह, मोहन पंत, भुवन पाठक, प्रदीप चंद, दर्शन सिंह परिहार, मुन्ना बिष्ट, बृज मोहन नेगी, बहादुर सिंह रावत, सुंदर पाल सिंह बिष्ट, लाल सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, सोनू मनराल, पुष्कर सिंह, यूएमपी महिला शाखा अध्यक्षा पुष्पा वैष्णव, हेमा बिष्ट, राधा बोरा, सुशीला नेगी, मीना अधिकारी, शोभा पटवाल, शशि जोशी, महिला नगर अध्यक्ष और उत्तराखंड महापरिषद की महिला सलाहकार  सीता नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles