2.2 C
New York
Sunday, February 16, 2025
spot_img

1554 स्थायी शिक्षकों की भर्ती से 1500 अतिथि शिक्षकों पर संकट

अब इन 15 सौ शिक्षकों पर संकट

देहरादून: राज्य के माध्यमिक स्कूलों में तैनात 1500 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर एक बार फिर मुश्किल आ गई। जल्द ही शिक्षा विभाग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1554 एलटी कैडर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है। स्थायी शिक्षक की तैनाती पर स्कूल में पूर्व से तैनात अस्थायी शिक्षकों को हटाने का प्रावधान है। नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से अतिथि शिक्षक खासे परेशान है।

 

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री दौलत जगूड़ी और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कोरंगा ने कहा कि नई भर्ती वाले शिक्षकों को उन स्कूलों में ही तैनात किया जाए जहां पद रिक्त है। अतिथि शिक्षकों की तैनाती वाले स्कूलों में उनकी नियुक्ति नहीं की जाए।
राज्य के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2015-16 से अतिथि शिक्षक से एलटी और प्रवक्ता कैडर में सेवाएं दे रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से जहां दुर्गम और अतिदुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को शिक्षक मिले। वहीं पढ़ाई का स्तर भी बेहतर हुआ है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles