5.1 C
New York
Tuesday, January 14, 2025
spot_img

हल्द्वानी: सीएम धामी के निर्देश पर IAS दीपक रावत ने यहां किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के द्वारा पेयजल एवं सीवर लाईनों के कार्यों का आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमत्री के द्वारा निर्देश दिये कि पेयजल एवं सीवर के लिए जो सडक खोदी है सडक को पुनः स्थापित गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है या नही।

उन्होंने कहा कि एडीबी द्वारा शहर के जिन क्षेत्रों में सडक मार्ग को पेयजल एवं सीवर लाईन हेतु खोदा गया है उन सडकों की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह को दिये।
आयुक्त द्वारा शनिबाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर एवं पंनचक्की क्षेत्र के पेयजल एवं सीवर लाईनों का स्थलीय निरीक्षण किया।

एडीबी द्वारा सीवर एवं पेयजल की लाईनों के निरीक्षण के दौरान आयुक्त को पेयजल एवं सीवर लाईनों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। उन्होने एडीबी के अधिकारियों से कहा जिन क्षेत्र मे पेयजल लाईनो की टैस्टिंग होनी है उन क्षेत्र शीघ्र लाईन टैस्टिंग कराकर मार्ग की मरम्मत की जाए। आयुक्त ने भगवानपुर कें पेयजल लाईन में लूपटैस्टिंग का निरीक्षण किया। आयुक्त ने भगवानपुर में पेयजल लाईन के निरीक्षण के दौरान पेयजल लाईन मानकों के अनुसार डाले जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नीलियम कालौनी स्थित सिद्वेश्वर मन्दिर के दर्शन भी किये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles