हरिद्वार भूमि घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग तेज
विकासनगर में जन संघर्ष मोर्चा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
विकासनगर।
हरिद्वार नगर निगम में हुए बहुचर्चित भूमि खरीद घोटाले के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को विकासनगर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जो उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में पेशकार सरिता जोशी को दिया गया।
नेगी ने आरोप लगाया कि इस घोटाले के पीछे एक प्रभावशाली अधिकारी का हाथ है, जिसकी सरकार में मजबूत पकड़ है। उन्होंने कहा कि उसी के निर्देश और दबाव में यह पूरा घोटाला अंजाम दिया गया। हालाँकि कुछ अधिकारियों को निलंबित कर विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन असली मास्टरमाइंड अब भी जांच के दायरे से बाहर है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त अधिकारी की मोबाइल चैटिंग भी सार्वजनिक हो चुकी है, जिसमें वह अन्य अधिकारियों पर कार्य शीघ्र पूरा करने का दबाव डाल रहा है।
नेगी ने बताया कि कूड़े के ढेर के पास स्थित लगभग 30 बीघा भूमि का लैंड यूज नियमों को ताक पर रखकर बदला गया और रातोंरात 14 करोड़ की जमीन 54 करोड़ रुपये में खरीद ली गई, जिससे राज्य सरकार को लगभग 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच आईएएस रणवीर सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के बाद 12 अधिकारियों को निलंबित किया गया या उनका सेवा विस्तार समाप्त कर दिया गया। इसके बावजूद, अब तक आर्थिक अपराध एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
नेगी ने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों ने ऊपरी दबाव में आकर काम किया, उन्हें दंड मिल रहा है, जबकि असली घोटालेबाज़ खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सीबीआई जांच शुरू नहीं की गई और एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो मोर्चा न्यायालय की शरण लेगा।
प्रमुख कार्यकर्ता रहे उपस्थित:
प्रदर्शन में आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, सरदार सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, हाजी असद, अनुपम कपिल, अकरम सलमानी, प्रमोद शर्मा, परवीन, प्रवीन शर्मा पिन्नी, बिल्लू गिल्बर्ट, विक्रम पाल, सुशील भारद्वाज, दरबार सिंह असवाल, भीम सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह नेगी, नाज़िर, दीपांशु अग्रवाल, दिनेश राणा, गफूर, सुंदरलाल गैरोला, नाहिद खान, सफीक पांडे, नसीम, वसीम, सायरा बानो, निशा खातून, महेंद्र सिंघल, मेहंदी हसन, कयूम, सुमन कश्यप, विनोद जैन, भगत सिंह, संध्या गुलरिया, सलीम मिर्जा, छोटी, आशीष खड़का, नाथीराम, देव सिंह चौधरी, अंकुर चौरसिया, जाबिर हसन, विनोद रावत, रईस, क्रिस्टीना, संजय पटेल, सुनील कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।