हरिद्वार पुलिस ने ₹25,000 के इनामी समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार, मेरठ से पकड़ा गया इनामी बदमाश
हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाशों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी को मेरठ, उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दूसरा इनामी अपने दो साथियों के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा गया।
केस 1: ₹25,000 का इनामी मेरठ से गिरफ्तार
नकली शराब से जुड़े मामले में पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हुए आरोपी रवि की तलाश में कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार जुटी हुई थी। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी पर एसएसपी द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ के दौराला कस्बे से रवि को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- रवि पुत्र चरत सिंह – निवासी ग्राम वलीदपुर, थाना दौराला, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
केस 2: ₹5,000 के इनामी तुषार समेत तीन गिरफ्तार
लक्सर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे ₹5,000 के इनामी तुषार को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा। पुलिस लगातार इस आरोपी की तलाश में थी और आखिरकार लक्सर क्षेत्र से इसे धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- तुषार पुत्र राजकुमार उर्फ भूरा – निवासी नगर पालिका कार्यालय के पास, लक्सर (₹5,000 का इनामी)
- शुभम पुत्र विनोद धीमान – निवासी ग्राम टण्डेडा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ग्राम शेखपुरी, लक्सर)
- सचिन पुत्र तेजपाल – निवासी वाल्मीकि बस्ती, निकट शिव चौक, बस स्टैंड, लक्सर
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।