1.3 C
New York
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने डॉक्टरों और छात्रों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और छात्राओं की साइकिल रैली को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली का उद्देश्य एक स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य मंत्री ने देश भर से आये डाक्टरों और विद्यार्थियों को एक प्रेरणा बताते हुए कहा कि स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए रोगों को दूर करने की जागरूकता फैलाने के साथ सभी डॉक्टर्स भी अपना ख़्याल रखे और वादियों का आनंद लेते हुए साइकल चलाए।
मंत्री ने प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ) आशुतोष सयाना एवं नैशनल मेडिकोस ऑर्गनायज़ेशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों की सराहना की। उन्होंने सभी डॉक्टर्स के रहने खाने और सांस्कृतिक मनोरंजन की व्यवस्था की भी सराहना की।

प्रोफ़ेसर (डॉ) अश्वनी टंडन अखिल भारतीय सचिव एनएमओ ने बताया कि यह स्वस्थ जीवनशैली साइकल यात्रा पिछले 10 सालो से निरंतर करायी जा रही है ताकी देश भर में स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा का आदर्श वाक्य सभी मेडिकोस तक पहुँचे जो पूरे समर्पण से अपनी सेवा अपने लोगों को दें। कार्यक्रम के दौरान डॉ आरके जैन अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग , डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष बल संगरक्शन आयोग, डॉ हिमांशु ऐरन आयोजक अध्यक्ष NMOCON, डॉ अभय कुमार, डॉ परवीन मित्तल, डॉ गोपाल, डॉ शोभित, डॉ योगेश्वरी सह सचिव NMOCON, शिवंशी, विक्रम, अंजलि, जस्लीन, वेदांत आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles