17.3 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले ही दिन फुल हुई केदारनाथ की हेली बुकिंग

पहले ही दिन फुल हुई केदारनाथ हेली सेवा की मई बुकिंग, सिर्फ 23,150 यात्रियों को ही मिल पाए टिकट

चारधाम यात्रा की जबरदस्त शुरुआत, कुछ घंटों में ही हेली टिकट बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

केदारनाथ धाम की हेली सेवा के प्रति श्रद्धालुओं में इस बार गज़ब का उत्साह देखने को मिला है। 2025 की चारधाम यात्रा के लिए जैसे ही हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, महज कुछ घंटों में ही मई महीने के सभी टिकट फुल हो गए। पहले ही दिन कुल 7,650 टिकट बुक किए गए, जिनमें 23,150 यात्रियों की बुकिंग हो सकी।

हेली टिकट बुकिंग का ज़िम्मा इस बार आईआरसीटीसी (IRCTC) को सौंपा गया है। आईआरसीटीसी ने जैसे ही एक महीने के टिकट बुकिंग स्लॉट को खोला, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अब 1 मई से लेकर 31 मई तक के लिए किसी भी दिन की हेली सेवा में टिकट उपलब्ध नहीं है।

केदारनाथ की हेली सेवा को लेकर जितनी मांग है, उतनी आपूर्ति संभव नहीं है। यही वजह है कि टिकटों की संख्या बेहद सीमित है। हर दिन केवल 800 यात्रियों को ही हेली सेवा से यात्रा करने की अनुमति मिलती है। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान एक आईडी से अधिकतम 6 टिकट, जबकि समूह में यात्रा के लिए एक आईडी से 12 टिकट तक बुक किए जा सकते हैं।

नौ एविएशन कंपनियों के ज़रिए होगा संचालन

इस वर्ष केदारनाथ हेली सेवा का संचालन कुल नौ प्रतिष्ठित एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल और एरो एयरक्राफ्ट जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। ये सभी कंपनियाँ फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी जैसे हेलीपैड्स से केदारनाथ के लिए उड़ानें संचालित करेंगी।

अब श्रद्धालुओं की नजर जून महीने की बुकिंग पर है, जो आने वाले दिनों में खोली जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस रफ्तार से मई की बुकिंग खत्म हुई, उसे देखते हुए जून की टिकटों के लिए भी जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी।पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और बुकिंग विंडो खुलते ही टिकट बुक कर लें, वरना मौके पर टिकट मिलना लगभग नामुमकिन होगा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles