19 C
New York
Wednesday, June 18, 2025
spot_img

केदारनाथ में एम्स हॉस्पिटल का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

केदारनाथ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एम्स हॉस्पिटल से मरीज को लेने आया एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी के तहत मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंचा था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी हादसा केदारनाथ स्थित हेलीपैड के पास हुआ, जहां हेलीकॉप्टर को लैंडिंग के दौरान बैलेंस बिगड़ने के कारण जोरदार झटका लगा और उसका पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की, उसी दौरान अचानक उसमें खराबी आ गई, जिससे उसे मजबूरन इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि राहत की बात यह है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

हेलीकॉप्टर मेडिकल यूनिट से जुड़ा हुआ था और एम्स से विशेष तौर पर एक मरीज को लेने के लिए भेजा गया था। यह घटना केदारनाथ जैसे संवेदनशील स्थान पर घटी, जहां पहले से ही यात्रियों की भारी भीड़ और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां रहती हैं। ऐसे में इस तरह की दुर्घटना किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती थी, लेकिन सौभाग्यवश सभी यात्री सुरक्षित बच गए

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles