देहरादून में तीन ऑटोमेटेड पार्किंग तैयार, जल्द होगा लोकार्पण
देहरादून। राजधानी देहरादून में तीन स्थानों—कोरोनेशन अस्पताल, तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड—पर ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग सिस्टम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन अत्याधुनिक पार्किंग सुविधाओं का लोकार्पण जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें जनता के उपयोग के लिए समर्पित किया जाएगा।
कोरोनेशन अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर कर दी गई है। यहां डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के वाहन स्वचालित प्रणाली से सुरक्षित रूप से पार्क हो रहे हैं। इससे मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध हो गया है और ग्राउंड लेवल पर भी अधिक वाहन खड़े किए जा सकते हैं।
परेड ग्राउंड पार्किंग की क्षमता 96 वाहनों की है, जबकि तिब्बती मार्केट में 132 और कोरोनेशन अस्पताल में 18 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है। इन पार्किंग यूनिट्स को छोटे भू-भाग में स्थापित किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जा सकता है।
इन ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम के संचालन के लिए दो प्रशिक्षित तकनीकी ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। उनके लिए जिला योजना मद से बीमा कवर की व्यवस्था भी की गई है।
जिला प्रशासन का यह मॉडल शहरी क्षेत्रों में पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है और अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।