3.9 C
New York
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

हिमालयीय विश्वविद्यालय में हुआ “शिक्षक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन

हिमालयीय विश्वविद्यालय, डोईवाला देहरादून में प्रधानाचार्य/ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक” के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम में देहरादून जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 200 प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या तथा शिक्षक आमंत्रित किए गए । जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील कार्य किए जाने हेतु सम्मानित किए जाने हेतु आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ निशंक द्वारा भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रहते हुए तैयार की नई शिक्षा नीति 2020 को उत्तराखण्ड राज्य में सर्वप्रथम लागू किए जाने सम्बंधी विषय पर कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की गई । विभिन्न प्रधानाचार्यो व शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों से कार्यक्रम को रोचक बनाया ।
डॉ. निशंक द्वारा कार्यक्रम में आए सभी प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेट किए गए
हिमालयीय विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ. निशंक जी द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी गई इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा श्रीमती विदुषी निशंक द्वारा भी शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रोफेसर काशी नाथ जेना द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। डॉ. निशंक द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं का जिक्र किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफ़ेसर प्रदीप भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव बालकृष्ण चमोली, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा, डॉ निशांत राय जैन एवम विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, नरेंद्र सिंह नेगी नन्दू प्रधान, सदस्य प्रेम सिंह पम्मी राज , प्रकाश कोठारी , आदर्श आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में डॉ आकाश बछेती,  अनिता रतूड़ी, डॉ सुनीता शर्मा, के एल दीक्षित, डॉ तनुजा पोखरियाल, एस के मिश्रा, शैलेंद्र हिंदवाल, उमाकांत पंत आदि को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles