देहरादून। कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीमों ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गहरी खाई और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
रेस्क्यू टीम ने एक घायल युवक को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसकी पहचान मयंक चौहान (22) पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।
मौके पर तलाशी अभियान जारी रखते हुए टीमों ने तीन शव बरामद किए। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
मुकेश राणा (21), पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी
-
प्रियांशु चौहान (22), पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, छात्र देवभूमि यूनिवर्सिटी
-
दीपक सती (25), पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला
घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस और SDRF टीमों ने शवों को खाई से बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।