उत्तराखंड कैडर में अपर मुख्य सचिव पद पर सेवा दे रही मनीषा पंवार की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।1990 बैच की आई ए एस मनीषा पंवार जुझारू एवम तेज तर्रार आईएएस अधिकारी रही हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन सहित महिला सशक्तिकरण विभाग का दायित्व संभाला है. साल 2019 में बेहतर गुड गवर्नेंस के लिए मनीषा पवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित भी किया था.
मनीषा पवार के सेवाकाल पूरा होने में चार साल शेष हैं।
बताते चलें कि आईएएस मनीषा पंवार के पति आईएएस उमाकांत पंवार ने भी 2017 में उन्होंने भी वीआरएस ले लिया था.
The primary treatment for CIN is prevention priligy farmacias del ahorro Results demonstrated a significant P