6.3 C
New York
Friday, May 3, 2024
spot_img

निर्दलीय प्रत्याशी का दावा, हरीश रावत 19 अप्रैल के बाद भाजपा में होंगे शामिल

दावे से उठा तूफान -हरीश रावत 10 विधायकों के साथ भाजपा में जाएंगे,बनेंगे राज्यपाल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे झूठ और साजिश की पराकाष्ठा करार दिया

विधिक राय ले निर्दलीय प्रत्याशी की सोशल पोस्ट पर करेंगे कार्रवाई

 

हरिद्वार। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी की सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के भाजपा में शामिल होने सम्बन्धी सूचना का हरीश रावत ने कड़ा विरोध किया है ।

प्रधानमंत्री मोदी के 11 अप्रैल के ऋषिकेश दौरे से ठीक पहले निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया में दावा किया था कि हरीश रावत 19 अप्रैल के बाद वे  भाजपा में शामिल होँगे और उन्हें राज्यपाल बनाया जाएगा। यह भी लिखा कि हरीश रावत 10 विधायकों को भो भाजपा में शामिल करवाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को गुलदस्ता देते हुए हरीश रावत की फोटो भी चस्पा की।

निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के इस दावे के बाद  राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा का एजेंट करार देते हुए झूठ और साजिश की पराकाष्ठा करार दिया।

हरीश रावत ने कहा कि बतौर सीएम 2016 को उन्होंने  पीएम मोदी का स्वागत किया था।

हरीश रावत आगे लिखते हैं- कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है # भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी की अफवाह फैलाने वाली पोस्ट के सम्बंध में विधिक राय ले रहे हैं। और निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे।

गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा में हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

पूर्व सीएम हरीश रावत का वक्तव्य

झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है # भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।

देखें, निर्दलीय प्रत्याशी ने क्या लिखा-

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर –

हरीश रावत अंदरूनी कलह से परेशान होकर

19 अप्रैल के बाद भाजपा जॉइन कर सकते है।

पूरे परिवार के साथ करेंगे भाजपा जॉइन 10 विधायको को भी कराएंगे भाजपा जॉइन. सूत्रों के अनुसार 4 जून के बाद भाजपा बनाएगी राज्यपाल।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles