3.2 C
New York
Friday, February 7, 2025
spot_img

साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण देगी ITBP, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

ITBP Adventure Tourism Training उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस (ITBP) युवाओं को साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण देगी। पैराग्लाइडिंग वाटर स्पोर्ट्स राक क्लाइंबिंग और वॉल क्लाइंबिंग जैसे रोमांचक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। दो सप्ताह के इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। आइटीबीपी ने अपना प्रस्ताव शासन को सौंप दिया है।

ITBP Adventure Tourism Training: इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस (आइटीबीपी) अब प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में आइटीबीपी ने युवाओं को पैरा ग्लाइडिंग और वाटर स्पोट्र्स की विभिन्न विधाओं जैसे क्याकिंग, कनोइंग, रोइंग, राफ्टिंग के साथ ही राक क्लाईंबिंग और वाल क्लाईंबिंग का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव शासन को सौंपा है। शासन जल्द ही इस पर निर्णय लेगा।

प्रदेश में साहसिक पर्यटन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऋषिकेश, मसूरी, देवप्रयाग, मुक्तेश्वर समेत प्रदेश के कई पर्यटन व धार्मिक स्थलों में साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की मांग बढ़ती ही जा रही है। इसके लिए शासन स्तर से आइटीबीपी से इस संबंध में पूछा गया था। अब आइटीबीपी ने अपना प्रस्ताव शासन को सौंप दिया है।

आइटीबीपी ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में 183 युवाओं और 57 युवतियों, कुल 240 व्यक्तियों का समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया जा सकता है। इस प्रशिक्षण की अवधि दो सप्ताह की होगी। इसी प्रकार 434 युवाओं और 87 युवतियों का 521 व्यक्तियों का समूह बनाकर इन्हें प्रशिक्षण दिया जा सकता है। इस दौरान उन्हें नदी की जानकारी, बचाव व नदी पार करने की जानकारी राफ्टिंग की जानकारी व प्राथमिक शिक्षा की जानकारी दी जाएगी।

आइटीबीपी के प्रशिक्षित जवान इन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यद्यपि, इसके लिए आइटीबीपी ने प्रशिक्षुओं के रहने व खाने के लिए एक अनुमानित व्यय का हिसाब भी शासन को प्रेषित किया है।

अब शासन स्तर से इस पर निर्णय लिया जाना है। पुलिस महानिरीक्षक आइटीबीपी संजय गुंज्याल ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आइटीबीपी के पास प्रशिक्षित जवान हैं, जो युवाओं को प्रशिक्षण देने में सक्षम हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles