बोले विधायक महंत, निचले कर्मियों के बजाय बड़े अधिकारियों पर हो एक्शन
देखें पत्र- सीएम को लिखे पत्र में भाजपा विधायक ने उठाए कई सवाल
बड़े अधिकारी अपने कक्ष में बैठकर ही विभाग की सेवा करते है
कोटद्वार। उत्तराखण्ड के जंगल की आग पर सुप्रीम कोर्ट के बाद भाजपा विधायक भी अपनी सरकार पर फायर कर गए।लैंसडौन से भाजपा विधायक दलीप रावत ने सीएम को एक पत्र लिखकर कई ज्वलन्त सवाल उठाए। विधायक ने वन विभाग के कार्मिकों के निलंबन को भी गलत ठहराया। विधायक ने कहा कि बड़े अधिकारी सिर्फ कमरों में बैठकर अपने काम को अंजाम देते हैं। निलंबन की कार्रवाई निचले स्तर के कर्मियों के बजाय बड़े अधिकारियों पर होनी चाहिए। बड़े अधिकारी चौकियों के निरीक्षण तक ही सीमित रहते हैं। विधायक दलीप रावत ने फायर लाइन, ग्रामीणों के अधिकार,फायर वॉचर्स की कमी व कम वेतन समेत कई मुद्दे उठाकर हलचल मचा दी।
