20.4 C
New York
Friday, September 26, 2025
spot_img

मौसम खराबी के चलते अग्रिम आदेश तक केदारनाथ यात्रा रोक

भारी बारिश और मार्ग अवरोध के चलते अग्रिम आदेश तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने केदारनाथ धाम यात्रा को प्रभावित कर दिया है। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते श्री केदारनाथ धाम जाने वाला प्रमुख मोटर मार्ग सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड के मध्य मलबा व पत्थर आने से पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं, केदारघाटी से होकर बहने वाली मंदाकिनी नदी भी उफान पर है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए कहा कि आम जनमानस और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अग्रिम आदेश तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को उनके मौजूदा स्थान पर ही सुरक्षित रुकवाया गया है

गौरीकुण्ड से केदारनाथ के मध्य पैदल मार्ग पर भी खतरा बना हुआ है। कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने और मार्ग बाधित होने की आशंका के चलते फिलहाल सभी प्रकार की आवाजाही रोक दी गई है। पैदल मार्ग पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल अलर्ट मोड पर तैनात है।

एसपी कोंडे ने बताया कि जनपद से होकर गुजरने वाली मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नदी किनारे जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए जनपद में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा न करें और जहां हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles