20.7 C
New York
Saturday, October 12, 2024
spot_img

लोकसभा चुनाव 2024: सड़क पर उतरे भाजपा के प्रचार वाहन

मनीष खंडूड़ी आज शामिल होंगे भाजपा में, कांग्रेस में टिकट की जंग जारी

देहरादून। प्रदेश की पांच में से तीन लोकसभा टिकट फाइनल करने के बाद भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उधर, कांग्रेस छोड़ने वाले मनीष खंडूडी आज भाजपा में शामिल होने जा रहे है। कांग्रेस में टिकट को लेकर जारी जंग के बीच खंडूड़ी के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच पार्टी में अंदरूनी सियासत बढ़ गयी है। मनीष खंडूड़ी 2019 में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर हार गए थे। इधर, शनिवार को भाजपा ने प्रचार वाहन को रवाना किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री, दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा महानगर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया ।

इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आम लोग रूबरू हो सकेंगे । इस मौके पर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश बंसल केबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य विधायक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । भाजपा का कहना है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चल रही हैं इसका आम लोगों को फायदा मिल सके इसलिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles