16.7 C
New York
Friday, May 17, 2024
spot_img

लोस चुनाव 2024- अधिकृत कूड़ा उठान वाहनों पर मतदाता जागरूकता जिंगल का होगा प्रसारण

सभी नोडल अधिकारियों आपसी समन्वय से कार्य करें -सोनिका,डीएम

प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश के बाद भी सत्रह विभागों ने नहीं दी कार्मिकों की सूची

 1880 पोलिंग पार्टी के साथ 193 पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी

देहरादून।  अधिकृत कूड़ा उठान वाहनों पर मतदाता जागरूकता जिंगल का होगा प्रसारण। डीएम सोनिका ने कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता वैन नियमित तौर पर चलाई जाय। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों  को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नोडल निर्वाचन में अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा उसके अनुरूप चेकलिस्ट तैयार करें। साथ ही कार्मिकों एवं उपकरणों की समय पर मांग कर लें।

निर्वाचन में किसी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नही होती है इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।  जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा कि  सभी नोडल अधिकारियों आपसी समन्वय से कार्य करें। जिलाधिकारी ने स्वीप एक्टीविटी के तहत् नगर निगम/नगर निकाय के कूड़ा उठान वाहनों पर जिगंल प्रसारित करने तथा वोटर जागरूकता वैन चलाएं के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक सेवा वाले विभागों के वाहनों को अधिग्रहण से मुक्त रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि निर्वाचन की विभिन्न गतिविधि हेतु चलाई जा रही पत्रावली को त्वरित उचित स्तर पर प्रस्तुत करें इस कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न हो। जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कार्मिकों के सम्बन्ध में स्थिति की जानकारी लेने पर नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि जनपद में 1880 पोलिंग बूथ पर 1880 पोलिंग पार्टी के साथ ही 193 पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों हेतु रिजर्व कार्मिक सहित कुल 10380 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। जोनल मजिस्ट्रेट 39 जोनल तथा 223 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे ।

इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत् जोनल एव 10 प्रतिशत् सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। अभी तक जिला निर्वाचन कार्यालय को 9 हजार से अधिक कार्मिकों का विवरण प्राप्त हो गया है। सत्रह विभागों ने अभी तक भी कार्मिकों का डाटा नही दिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों का आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण समय सारणी बनाते हुए प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles