0.1 C
New York
Saturday, December 7, 2024
spot_img

बड़ा हादसा : अल्मोड़ा के मरचूला के पास खाई में गिरी बस , कई यात्रियों के मरने की आशंका

बस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत

अल्मोड़ा जिले के मरचूला इलाके में बस दुर्घटनाग्रस् ,बचाव कार्य शुरू

 

धुमाकोट/मरचूला। गढ़वाल जिले के सीमांत क्षेत्र के किनाथ-गौलीखाल क्षेत्र से रामनगर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से अनेक यात्रियों के हताहत होने की सूचना है।

ताजा जानकारी के मुताबिक यूज़र्स लिमिटेड रामनगर की यह बस मरचूला से पहले अल्मोड़ा जिले के कूपी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 42 सीटर बस में लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं।रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

अल्मोड़ा बस हादसा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने जताया दुःख

जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles