17.3 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

वरिष्ठ IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट

सचिव विनोद सुमन ने कहा, फर्जी फेसबुक आईडी के झांसे में न आएं

देहरादून। अज्ञात हैकर ने शासन में सचिव आईएएस विनोद कुमार सुमन की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है।

यह जानकारी देते हुए आईएएस विनोद कुमार सुमन ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से एक अन्य फेसबुक अकाउंट ‘विनोद क सुमन’ बनाया गया है। उसके द्वारा अपने आप को सचिव के पद पर कार्यरत दिखाते हुए इस फेसबुक पेज पर मेरी फोटो लगाई गयी है। इसका कवर पेज बनाया गया है।
विनोद क. सुमनष् नाम से बनाई गयी यह फेसबुक आईडी पूरी तरह से फर्जी है। लोगों को लालच देते हुए अथवा दबाव बनाते हुए अथवा मेरे नाम का गलत प्रयोग करते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के उद्देश्य से विनोद क. सुमनष् नाम से यह फर्जी आईडी बनाई गई है।
इस फर्जी आईडी से कई लोगों को फेसबुक/मैसेंजर तथा अन्य कई प्रकार से मैसेज भेजा जा रहा है तथा धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है। इसके द्वारा पैसा मांगने, कार्य कराये जाने का प्रलोभन देने, नौकरी का लालच देने अथवा अन्य प्रकार से धोखा देने का प्रयास किया जा सकता है।

जो भी लोग विनोद कुमार सुमन, सचिव, उत्तराखण्ड शासन समझकर इससे जुड़े हैं, उन सभी से अनुरोध है कि ‘विनोद क. सुमन’ नाम से बनाई गयी इस फर्जी फेसबुक को Report करते हुए Unfriend कर दें। अपने मित्रों और परिचितों को भी इस बारे में सूचित कर दें ताकि वह भी इस प्रकार के फ्रॉड से बच सकें। किसी भी प्रकार से Facebook, messenger, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन, लालच, किसी भी प्रकार का दबाव, किसी भी प्रकार का सौदा आदि कतई स्वीकार न करें, यह हानिकारक हो सकता है। यदि मैसेंजर में आपका फोन नंबर मांगा जा रहा है तो कतई अपना नंबर शेयर न करें।

फेसबुक
फेसबुक

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles