1.9 C
New York
Sunday, February 16, 2025
spot_img

नीती घाटी: जमे झरने, कड़ाके की ठंड में दीदार के लिए पहुंच रहे पर्यटक

कड़ाके की ठंड के बाद भी पर्यटक नीती घाटी के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां बहने वाली नदी, नाले व झरने ठंड से जम रहे हैं और इन्हें देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हो रहे हैं। पर्यटक आने पर इन दिनों यहां कई दुकानें भी खुली हैं और होम स्टे भी खोले गए हैं।

पिछले दिनों हल्की बर्फबारी होने से क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जगी थी लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो गया। ऐसे में औली सहित जिन जगह पर बर्फ पड़ी थी वह पिघल चुकी है। अब पर्यटक नीती घाटी का रुख कर रहे हैं। यहां बर्फ तो नहीं है लेकिन रात का तापमान माइनस में जाने से यहां बहने वाले अधिकांश झरने नदियां व गदेरे जमने लग गए हैं।

पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी
पर्यटक इन जमे झरनों के पास खूब सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। घाटी में इस समय दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगह के पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं पर्यटकों की तादाद बढ़ने से नीती घाटी के कई गांवों में इन दिनों दुकानें खुली हुई हैं

इस समय पूरी घाटी के लोग अपने शीतकाल प्रवास पर आ जाते हैं। पिछले सालों तक इस समय घाटी में कोई ग्रामीण दिखाई नहीं देता था। मगर इन दिनों गमशाली, मलारी सहित कई गांवों में दुकानें और होम स्टे खुले हुए हैं जिससे पर्यटकों को खाने-पीने से लेकर रात्रि विश्राम में दिक्कत नहीं आ रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles