19 C
New York
Wednesday, June 18, 2025
spot_img

राज्य के सभी विभागों के सहयोग से पंचायतें बनेंगी सुदृढ़ – निधि यादव

सभी विभागों के साथ से ही पंचायतें सुदृढ़ बनेंगी : निधि यादव

 

पंचायतीराज विभाग के कार्यों को पीएमओ ने सराहा।

उत्तराखंड में केंद्र सरकार की प्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने उत्तराखंड के पंचायतीराज विभाग से साधा सम्पर्क साधा है।उत्तराखंड का ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना में पीएमओ ने दिलचस्पी दिखाई है।

निधि यादव, निदेशक पंचायती राज

निदेशक पंचायतीराज निधि यादव की दूरदर्शिता के साथ पंचायतों को संवैधानिक अनुदेश के अनुरूप स्वशासन की संस्था के रूप में विकसित किए जाने वाले प्रयास सफल होते दिखाई देने लगे हैं। ज्ञात हो कि सेतु आयोग के तत्वावधान में यूपीईएस कंडोली में प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ऑफ इंडिया (पीएसए) जो प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए कार्य करता है द्वारा स्मार्ट विलेज सेन्टर की अवधारणा पर आयोजित कार्यशाला में निदेशक पंचायती राज द्वारा प्रतिभाग करने हेतु भेजी गई टीम के सदस्यों ने पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित 39 पंचायत लर्निंग सेन्टर, वर्तमान वर्ष में बनने वाली 13 महिला हितैषी ग्राम पंचायतें और पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स में सभी 9 थीमेटिक विषयों के क्षेत्र में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त की। 27 ग्राम पंचायतों सहित कुल 79 ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत संतृप्तिकरण के आधार पर क्रियान्वित किए जाने के लिए विस्तृत रणनीतिक कार्ययोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया।तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य विषय स्मार्ट विलेज सेन्टर के स्थान पर पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई कार्ययोजना बन गया ।

निधि

निधि
इसी क्रम में आज नई दिल्ली से प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ऑफ इंडिया के निदेशक द्वारा पंचायती राज निदेशक निधि यादव से प्रदेश में साथ मिलकर काम करने हेतु वार्ता का प्रस्ताव दिया। इससे पहले कि पंचायती राज विभाग द्वारा कोई प्रतिक्रिया दी जाती सेतु आयोग के अधिकारियों ने बताया कि आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा शीघ्र ही पंचायती राज विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सभी रेखीय विभागों के साथ प्रभावी अभिसरण किए जाने के संबंध में ठोस पहल की जाएगी,जिससे पंचायतें एक अंब्रेला संस्थान के रूप के कार्य कर गांव में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मिशन को साकार कर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की पंचायतों को मॉडल के रूप में स्थापित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया जा सके।

निधि

उल्लेखनीय है कि पंचायत लर्निंग सेंटर्स हों या महिला हितैषी ग्राम पंचायत अथवा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स में डेटा फीडिंग और अपडेट करने के लिए विशेष प्रयास किया जाना, सभी क्षेत्रों में निदेशक निधि यादव ने नियमित प्रयास किया और समय समय पर सभी गतिविधियों का अनुश्रवण और मूल्यांकन करते हुए अपने सक्षम प्रशासनिक क्षमता और दूरदर्शिता का परिचय दिया है जिसके परिणामस्वरूप आज केन्द्र और राज्य सरकार की नीति निर्धारण करने वाले विभागों में पंचायती राज विभाग के साथ कार्य करने की होड़ है निदेशक श्रीमति यादव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर साथ साथ कार्य करने में विश्वास रखता है।प्रधानमंत्री कार्यालय के पीएसए और उत्तराखंड के सेतु आयोग ने पंचायती राज विभाग की कार्ययोजना को क्रियान्वित करने के लिए जो रुचि और प्रतिबद्धता दर्शाई है वो उत्तराखंड पंचायती राज के विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

निधि

पंचायती राज विभाग ने तकनीक और वैज्ञानिक विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में विकास के 9 थीमेटिक विषयों पर निर्धारित समस्त गतिविधियों का डेटा संग्रहण और संकलन कर पंचायत एडवांसमेंट पोर्टल पर अपलोड किया गया है जिसके कारण प्रदेश के किसी भी ग्रामपंचायत की विकास गतिविधियों और विकास सूचकांकों को ऑनलाइन सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है जिससे आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकते हैं

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles