9.2 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

पंतनगर एयरपोर्ट: विस्तरीकारण का रास्ता साफ, N H बनाएगा अपनी सड़क

रूद्रपुर सचिव युकाडा सचिन कुर्वे ने पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारिकरण सम्बन्धित वर्चुअल बैठक लेते हुए कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 524.78 एकड़ भूमि आवंटन कर दिया गया है। इसलिए निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट भूमि की पजेशन लेते हुए अपने सर्वे आदि कार्यों को प्रारम्भ कर लें।

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को 524.78 एकड़ भूमि का जिला प्रशासन व पन्तनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कॉर्डिनेट भी उपलब्ध करा दिये गये है। टीडीसी की भूमि जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही है उसमें भवन, कार्यालय आदि के ध्वस्तीकरण हेतु टेण्डर कर लिए गये है, इसी तरह पन्तनगर विश्वविद्यालय के भी भवन, शोध संस्थान, कार्यालय आदि जद में आ रहे है उनका भी चिन्हीकरण कर लिया गया है। उन्होने बताया कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि चिन्हित कर पजेशन दे दिया गया है व सड़क का सर्वे डीपीआर बनाने के निर्देश भी दे दिये गये है।

सचिव युकाडा ने बताया कि एनएचएआई को 103 एकड़ भूमि के साथ ही 188 करोड़ की धनराशि सड़क विस्थापन हेतु केबिनेट द्वारा भी स्वीकृति दे दी गई है इसलिए एनएचएआई सड़क का सर्वे डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्रता से कार्यों में आगे बढ़ा जा सके।

जिलाधिकारी ने पूर्व में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के नाम पर पन्तनगर विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि कर दी गई थी, जिसकी कार्ययोजना परिवर्तित होने के कारण उक्त किसी परियोजन में नही ली गई है इसलिए उस भूमि को पुनः पन्तनगर विश्वविद्यालय के नाम वापस करने का आग्रह किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests