पटेलनगर क्षेत्र में चला पुलिस का व्यापक सत्यापन अभियान
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से देहरादून पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियानों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में 29 जून 2025 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया।
ये इलाके रहे पुलिस के रडार पर
पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी, लोहियानगर, चमनपुरी समेत अन्य संवेदनशील और घनी आबादी वाले इलाकों में यह अभियान संचालित किया गया। इन इलाकों में बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले किरायेदारों, घरेलू नौकरों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। पुलिस का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना था, जो बिना किसी सत्यापन प्रक्रिया के स्थानीय मकानों या अन्य परिसरों में रह रहे हैं और जिनकी पहचान न होना भविष्य में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को जन्म दे सकता है।
445 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन
पुलिस द्वारा गठित अलग-अलग टीमों ने घर-घर जाकर किरायेदारों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान लगभग 445 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस ने उनके पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध तत्व क्षेत्र में न रह रहा हो।
47 मकान मालिकों पर कसी गई नकेल
इस अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि कई मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का पुलिस के पास सत्यापन नहीं कराया था, जो पुलिस अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 47 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कुल 83 चालान किए और उन पर कुल 4 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
संदिग्धों से पूछताछ, सख्त निगरानी
पुलिस ने अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कोतवाली पटेलनगर लाया। वहां उनकी गहन पूछताछ की गई और उनका भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके मकानों या परिसरों में कोई बाहरी व्यक्ति या किरायेदार रह रहा है, तो उसका समय पर सत्यापन अवश्य कराएं। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में सत्यापन न कराने की स्थिति में मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा कि इस तरह के सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि देहरादून को अपराधमुक्त और सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।