5.1 C
New York
Tuesday, January 14, 2025
spot_img

उत्तराखंड में रेलवे स्टेशन बंद होने की संभावना: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से नई स्टेशन से ट्रेनों के संचालन का किया अनुरोध

उत्तराखंड में जल्द बंद हो सकता है ये रेलवे स्टेशन, नई जगह से मिलेंगी रेल गाड़ियां
उत्तराखंड का एक रेलवे स्टेशन बंद हो सकता है और ट्रेनों का संचालन, नए स्टेशन से शुरू होने के आसार हैं. सीएम धामी ने इस संबंध में पीएम मोदी से अनुरोध किया है.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की.

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है. टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles