7.2 C
New York
Monday, February 17, 2025
spot_img

लोनिवि प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को 6 माह का सेवा विस्तार मिला

 लोनिवि सचिव पंकज पांडे ने जारी किए सेवा विस्तार के आदेश

 

देहरादून। दीपक कुमार यादव, प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड, जो दिनांक 30.11.2023 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, द्वारा वर्तमान में श्री बद्रीनाथ-श्री केदारनाथ धाम के निर्माण एवं पुर्ननिर्माण कार्यों के साथ-साथ मानस खण्ड के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों को आरम्भ किये जाने जैसे राज्य की अतिमहत्वपूर्ण परियोजनाओं के नियंत्रक अधिकारी के रूप में अर्न्तविभागीय समन्वय एवं अनुश्रवण किया जा रहा है, जिन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना आवश्यक है।

उक्त के अतिरिक्त प्रमुख अभियन्ता के पद पर पदोन्नति हेतु पोषक संवर्ग अर्थात मुख्य अभियन्ता, स्तर-1 के पद पर दिनांक 30.06.2023 से कार्यरत अभियन्ताओं के 06 माह की परिवीक्षा अवधि के अधीन होने की स्थिति के दृष्टिगत व्यापक जनहित में, दीपक कुमार यादव को लोक निर्माण विभाग में उनके कार्यानुभव एवं तकनीकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए, विशेष परिस्थितियों में प्रमुख अभियन्ता के पद पर स्थायी नियुक्ति होने अथवा 06 माह, जो भी पहले हो तक के लिए, सेवा विस्तार दिये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2- दीपक कुमार यादव का सेवा विस्तार विशेष परिस्थितियों में अपवादस्वरूप किया जा रहा है, इसको भविष्य के लिए किसी अन्य प्रकरण में दृष्टान्त नहीं माना जायेगा।

3- दीपक कुमार यादव को प्रदत्त उक्त सेवा विस्तार को सरकार 06 माह से अन्यून कर सकती है, या 01 माह की लिखित सूचना देकर या ऐसी सूचना के बदले में वेतन और भत्ते देकर ऐसे दिये गये सेवा विस्तार की अवधि के पूर्ण होने के पूर्व उसे समाप्त कर सकती है।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles