2.2 C
New York
Sunday, February 16, 2025
spot_img

राष्ट्रीय खेल 2025- बैडमिंटन के खेले गए राउंड-16 के रोमांचक मुकाबले

देहरादून। मल्टीपर्पस हॉल, परेड ग्राउंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के बैडमिंटन स्पर्धा में टीम मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब पुरुष एवं महिला सिंगल्स के रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। रविवार को खेले गए राउंड-16 के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया।

पुरुष सिंगल्स के मुकाबले
हरियाणा के रवि ने उत्तराखंड के चिराग सेन को सीधे सेटों में 21-17, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महाराष्ट्र के कौशल ने कर्नाटक के रघु को 18-21, 21-13, 21-12 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश के आलाप मिश्रा ने चंडीगढ़ के रौनक चौहान को कड़े मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-18 से मात दी।
महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी ने राजस्थान के शंकर सरस्वत को 21-8, 22-24, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड के सूर्यक्श रावत ने कर्नाटक के भार्गव एस को 10-21, 21-14, 21-16 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। मध्य प्रदेश के सौरभ वर्मा ने तेलंगाना के लोकेश रेड्डी को 15-21, 21-19, 21-9 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

हरियाणा के भरत राघव को चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा, जिससे कर्नाटक के सनीत 21-16, 13-3 के स्कोर पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

महिला सिंगल्स के मुकाबले
असम की इशारानी बौराह ने पंजाब की तन्वी शर्मा को 21-15, 21-16 से हराया। गुजरात की श्रेया लेले ने हरियाणा की देविका सिहाग को 16-21, 21-16, 22-20 से कड़े मुकाबले में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
दिल्ली की अनुपमा उपाध्याय ने श्रीयंशी वालिशेट्टी को 29-30, 21-12, 21-17 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की साक्षी फोगाट ने उत्तराखंड की अक्षिता मनराल को 15-21, 21-13, 21-7 से हराया।
उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने महाराष्ट्र की आलिशा नाइक को 21-9, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गुजरात की तस्नीम मीर ने चंडीगढ़ की आकर्षी कश्यप को 19-21, 21-19, 21-15 से हराया।
उत्तराखंड की आदिति भट्ट ने गुजरात की आदिति राव को 21-18, 15-21, 21-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हरियाणा की अनमोल खरब को वॉकओवर मिला क्योंकि तेलंगाना की रक्षित श्री चोट के कारण मैच नहीं खेल सकीं।

आगे की प्रतिस्पर्धा होगी रोमांचक
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों के बीच अब और कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। देहरादून में चल रहे इन मैचों में दर्शकों का उत्साह भी चरम पर है। सभी की निगाहें अब अगले दौर के मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए जोरदार टक्कर देंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles