19 C
New York
Wednesday, June 18, 2025
spot_img

गंगानहर में डूबा मानकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, युवक सुरक्षित घर लौटा

गंगानहर में डूबने की अफवाह से मचा हड़कंप, गोताखोरों ने घंटों की तलाश… जो घर में मिला सकुशल

हरिद्वार। गंगानहर में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना से शनिवार की शाम हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला और गोताखोरों को नदी में उतारा गया। करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई। लेकिन इस बीच जैसे ही सूचना मिली कि जिस व्यक्ति के डूबने की बात सामने आई थी, वह सकुशल अपने घर पहुंच चुका है—तो सभी ने राहत की सांस ली।

गंगानहर पार करते समय बहाव में बह गया व्यक्ति

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से ग्राम मयल, ब्लॉक पोखड़ा, थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी सोहन सिंह रावत वर्तमान में हरिद्वार स्थित शिवलोक कॉलोनी में अपने बेटे पुनीत रावत के पास आए हुए थे। शनिवार की शाम वह अपने बेटे पुनीत और उसके एक मित्र रोहन के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र के पास स्थित गोविंदपुरी घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सोहन सिंह ने गंगनहर में तैरकर पार जाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह बहते चले गए और जल्द ही आंखों से ओझल हो गए।

पुलिस को दी गई सूचना, तत्काल शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

सोहन सिंह को पानी में बहता देख स्वजन और उनके साथ आए लोग घबरा गए। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और रेलवे चौकी प्रभारी नवीन नेगी अपनी टीम के साथ पहुंचे और जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। जल पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोरों ने गंगनहर में उतरकर तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी जब सोहन सिंह का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों की बेचैनी और भी बढ़ गई

गोताखोर ढूंढते रहे गंगानहर में, वह घर पहुंच गया था चुपचाप

जब तलाश जारी थी, तभी पुलिस को एक चौंकाने वाली सूचना मिली कि सोहन सिंह रावत सकुशल अपने घर शिवलोक कॉलोनी पहुंच चुके हैं। पुलिस की टीम तुरंत उनके घर पहुंची और जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि नहर पार करते समय वह बहाव में काफी आगे निकल गए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। लगातार हाथ-पांव चलाते हुए किसी तरह वह किनारे तक पहुंचने में सफल रहे और फिर वहां से पैदल चलते हुए सीधे घर पहुंच गए।

सोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि नहर में बहते समय उन्हें भी लगा था कि शायद जान बचना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने खुद पर नियंत्रण बनाए रखा और तेज बहाव का सामना करते हुए सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

परिजनों और पुलिस ने ली राहत की सांस

सोहन सिंह के सकुशल मिलने की खबर से जहां उनके परिजन बेहद भावुक हो गए, वहीं पुलिस अधिकारियों और सर्च ऑपरेशन में जुटे जवानों ने भी राहत की सांस ली। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि गनीमत रही कि समय रहते व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल गया, वरना ऐसी घटनाएं अक्सर गंभीर रूप ले लेती हैं।

घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि गंगा या गंगनहर जैसे जल स्रोतों में नहाने या तैरने के दौरान पूरी सावधानी बरतें। खासकर तेज बहाव वाले क्षेत्रों में तैरने से बचें और सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles