कौडियाला के पास भीषण हादसा: रोडवेज बस और पर्यटकों की कार की टक्कर, कई लोग घायल
ऋषिकेश: रविवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से गोपेश्वर जा रही रोडवेज बस और हरियाणा से आए पर्यटकों की एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार तड़के करीब पांच बजे की है। रोडवेज बस नियमित सेवा के तहत कौडियाला होते हुए गोपेश्वर की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने संतुलन खो दिया और सीधे बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार गलत दिशा में थी और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सकी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। कार में हरियाणा के दो से तीन यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गनीमत रही कि बस में सवार बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सहायता से सुचारू किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कार चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया जा रहा है।