27.1 C
New York
Thursday, July 10, 2025
spot_img

रुड़की: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन युवाओं में दिखा भारी जोश

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन युवाओं में भारी जोश दिखा। युवा बड़ी संख्या में भर्ती में भाग लेने पहुंचे। रात से ही भर्ती परीक्षा केंद्र के अंदर युवाओं की एंट्री शुरू हो गई थी। इसके बाद सुबह तीन से छह बजे तक युवाओं की शारीरिक परीक्षा चली। परीक्षा के पहले दिन 895 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 215 ने परीक्षा छोड़ दी

11 से 21 दिसंबर तक रुड़की में अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है। बुधवार को परीक्षा का पहला दिन था। परीक्षा को लेकर मंगलवार की रात से ही बड़ी संख्या में युवा परीक्षा केंद्र के आसपास जुटना शुरू हो गए थे। पहले दिन उत्तरकाशी जिले के करीब 1200 अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। रात करीब 12 बजे से ही युवाओं को भर्ती केंद्र में एंट्री देना शुरू कर दी थी। इसके बाद करीब तीन से छह बजे तक युवाओं की शारीरिक परीक्षा चली। इस दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य परीक्षाएं हुईं। इस दौरान 1200 अभ्यर्थियों में से 895 ने ही भाग लिया। वहीं, परीक्षा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहा। परीक्षा केंद्र के बाहर और मिलिट्री चौक, एसडीएम चौक पर भी पुलिस तैनात रही।

चमोली जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा

बृहस्पतिवार को चमोली जिले के 1672 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवा परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं, बुधवार की सुबह से ही चमोली जिले के युवा भर्ती केंद्र के आसपास जानकारी लेने में जुटे रहे। पुलिस और सेना के जवान इन्हें तमाम कागजों संबंधी जानकारी देते नजर आए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles