पहाड़गंज में खाना खाने के बाद टहल रहे युवकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग और चाकूबाजी का आरोप
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर): शहर के पहाड़गंज क्षेत्र में गुरुवार रात खाना खाने के बाद टहल रहे युवकों के दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला, फायरिंग और चाकू से वार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आठ युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
झगड़े की शुरुआत: मामूली कहासुनी बनी हिंसा की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 16 मई की रात लगभग 11 बजे की है। पहाड़गंज निवासी सद्दाम पुत्र शरीफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों संदीप और मोहित के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकला था। इस दौरान वहां पर पहाड़गंज के ही निवासी विशाल, सौरभ, विपिन, पलविंदर और रम्पुरा निवासी प्रिंस पहुंचे। सद्दाम का आरोप है कि इन युवकों ने बिना किसी उकसावे के लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
इतना ही नहीं, सद्दाम ने दावा किया कि हमलावरों ने उस पर देशी तमंचे से फायरिंग भी की। गनीमत रही कि कोई गोली नहीं लगी। फायरिंग और चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने, लगाया चाकू से हमले का आरोप
दूसरी ओर, उसी रात करीब साढ़े 11 बजे दूसरे पक्ष के सौरभ पुत्र इंद्रपाल ने भी पुलिस को तहरीर सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए। सौरभ ने बताया कि जब वह अकेले टहल रहा था, तभी संदीप, सद्दाम और मोहित वहां पहुंचे और उसे घेर लिया। तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया और इसी दौरान सद्दाम ने चाकू से उस पर वार किया।
सौरभ के अनुसार, हमलावरों ने उसे पकड़कर पहाड़गंज ढाल की ओर खींचते हुए ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा। इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। कोतवाल ने कहा कि दोनों पक्षों के आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट तथा घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
घटना के बाद पहाड़गंज और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में स्थायी पुलिस गश्त लगाई जाए।
सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से मिल रहे सुराग
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही घटना के समय मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।