11.3 C
New York
Wednesday, March 19, 2025
spot_img

रुद्रप्रयाग: न्यू बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन पार्किंग अचानक ढेह गई, तीन मजदूर घायल

दोपहर लगभग 1:43 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रप्रयाग के न्यू बस अड्डे के समीप पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग, जिसे सिंचाई खंड द्वारा बनाया जा रहा था, अचानक ढह गई। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है।

पुनाड़ गदेरे में सिंचाई विभाग की ओर से बनाई जा रही एक करोड़ पांच लाख की लागत से वाहन पार्किंग,
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पर सिंचाई विभाग की ओर से एक करोड़ पांच लाख की लागत से बनाई जा रही वाहन पार्किंग छत डालने के दौरान धराशाई हो गई। छत डालने का कार्य कर रहे तीन मजदूर भी घायल हो गये, जिन्हे शीघ्र ही उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। लगभग पचास कार वाहनों के लिये यह पार्किंग बनाई जा रही थी और आज इसकी छत डाली जा रही थी, लेकिन सेटरिंग कार्य में लापरवाही बरते जाने से पार्किंग धराशाई हो गई।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पार्किंग बनाई जा रही है। यह पार्किंग लगभग पचास कार वाहन क्षमता वाली थी। आज सुबह के समय पार्किंग की छत डालने का कार्य किया जा रहा था। पार्किंग की आधा छत भी पड़ चुकी थी और मजदूर कार्य करने में लगे हुये थे। इस दौरान अचानक भराभरा छत सहित पार्किंग की सेटरिंग नीचे गिरे गई और साथ ही तीन मजदूर भी गिर गये। गनीमत रही कि मजदूरों को कम ही चोटें आई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन सहित प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। लगभग एक करोड़ पांच लाख की लागत से इस पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा था। घटना के पीछे के कारण अभी तक यही बताया जा रहा है कि पार्किंग भार नहीं झेल पाई, जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था, जेई और ठेकेदार की गलतियां सामने आ रही हैं।

 

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा था। घटना में दो व्यक्ति घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि किन कारणों से यह घटना घटी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घायलों में शामिल हैं:
अफसर आलम (पुत्र मोहम्मद हुसैन), उम्र 40 वर्ष, निवासी मुशल नगर, किशनगंज (बिहार)।
विकास (पुत्र विनोद), उम्र 22 वर्ष, निवासी बालेकी, यूसुफपुर, हरिद्वार।
घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests