17.3 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

हरिद्वार जेल से चौंकाने वाला खुलासा: 23 कैदी एचआईवी पॉजिटिव

2021 से मार्च 2025 के बीच एचआईवी पॉजिटिव बंदियों की पहचान हुई

सात अप्रैल को जेल में लगे हेल्थ शिविर में सिर्फ टीबी की जांच हुई-जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक ने आई जी जेल को लिखे पत्र में दी जानकारी

हरिद्वार जिला जेल में 23 कैदी एचआईवी संक्रमित हैं। यह जानकारी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य ने आईजी कारागार प्रशासन को दी है।

यह कैदी 2021 से मार्च 2025 के मध्य हुई जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इस बीच, मीडिया में 15 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की खबरों के सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने साफ किया कि 7 अप्रैल के हेल्थ शिविर में कोई भी नया कैदी एचआईवी पॉजिटिव नहीं पाया गया। सात अप्रैल को सिर्फ टीबी की जॉच हुई थी।

पत्र में मीडिया में वॉयरल उन खबरों का खंडन किया है जिसमें 7 अप्रैल के स्वास्थ्य शिविर में 15 (पन्द्रह) बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी दी गयी है।

पत्र में इन खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा है कि जेल में लगे हेल्थ शिविर में टीबी की जॉच की गई थी न कि HIV पॉजिटिव की।

पत्र में यह भी कहा तय है कि
वर्तमान समय में जिला कारागार, हरिद्वार में 23 बंदी एचआईवी पॉजिटिव है, जिनका एआरटी सेंटर से उपचार किया जा रहा है।

पत्र के साथ HIV पॉजिटिव कैदियों की सूची संलग्न की गई है। इस सूची में कैदी किस तारीख पर एचआईवी पॉजिटिव पाए गए ,यह भी जिक्र किया गया है।

कुछ कैदी जेल में लाये जाने से पहले ही एचआईवी पॉजिटिव थे। बहरहाल, हरिद्वार जेल में भारी संख्या में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है।

देखें जेल अधीक्षक का पत्र-

एचआईवी
एचआईवी
एचआईवी

सेवा में,

महानिरीक्षक,

कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग, उत्तराखण्ड।

विषयः-

जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध बंदियों को एच०आई०वी० पॉजिटिव पाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक मुख्यालय के पत्र संख्या-310/बंदी चिकित्सा/2025 दिनांक 09.04.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने की कृपा करें, जिसके द्वारा जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध 15 (पन्द्रह) बंदियों के एच०आई०वी० पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मुख्यालय के संज्ञान में आने के सन्दर्भ में उक्त बंदियों की करायी गयी जांच एवं उनके उपचार के सम्बन्ध में आख्या मुख्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

2-अवगत कराना है कि कुछ समाचार चैनल एवं सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर प्रसारित हो रही है कि दिनांक 07.04.2025 को जिला कारागार, हरिद्वार में आयोजित हेल्थ कैम्प में 15 बंदी एच०आई०वी० पॉजिटिव निकले। उक्त खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है। जिला कारागार, हरिद्वार में दिनांक 07.04.2025 को आयोजित हेल्थ कैम्प में टी०बी० की जांच हुई थी, न कि एच०आई०वी० की।
इसी क्रम में यह भी उल्लेखनीय है कि कारागार में निरूद्ध होने वाले समस्त बंदियों की कारागार चिकित्सालय में स्थित एफ०आई०सी०टी०सी० में स्क्रीनिंग की जाती है तथा स्क्रीनिंग में एच०आईवी० पॉजीटिव पाये जाने वाले बंदियों की काउंसलिंग की जाती है व संक्रमित बंदियों को ए०आर०टी० सेन्टर के माध्यम से उपचार प्रदान किया जाता है। वर्तमान समय में जिला कारागार, हरिद्वार में 23 बंदी एच०आई०वी० पॉजिटिव है, जिनका ए०आर०टी० सेंटर से उपचार किया जा रहा है। उक्त एच०आई०वी० पॉजिटिव बंदियों की सूची मय टेस्टिंग डेट के संलग्न कर प्रेषित की जा रही है।

अतः उपरोक्तानुसार आख्या प्रेषित है।

संलग्नकः उपरोक्तानुसार ।

भवदीय,

(मनोज कुमार आर्य) वरिष्ठ अधीक्षक, जिला कारागार, हरिद्वार।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles