17.5 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

टॉय गन से दबंगई दिखाने वाले युवक गिरफ्तार

तीन युवक गिरफ्तार, वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित निकला

देहरादून। शहर में फर्जी पिस्टल लेकर वाहन में घूमने वाले युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए। देहरादून में कुछ युवकों द्वारा एक वाहन में बैठकर कथित रूप से अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
वीडियो में जिस वाहन का उपयोग किया गया, वह टैक्सी नंबर का था और उस पर एक सरकारी विभाग की पट्टी लगी हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को आईएसबीटी देहरादून के पास से वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।

शांति भंग व सरकारी पद का छल कर रहे थे युवक, टॉय गन बरामद

गिरफ्तारी धारा 170 BNSS (सरकारी पद का छल करने) के अंतर्गत की गई। जांच में पता चला कि युवकों द्वारा दिखाई गई पिस्टल असली नहीं, बल्कि एक टॉय गन थी। तीनों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में कार्यवाही की गई है।

वाहन के बारे में जानकारी जुटाने पर यह तथ्य सामने आया कि वह निजी स्वामित्व का वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है। संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम :

1. मोहम्मद असलम, पुत्र मीर हसन, निवासी हरभज वाला, पटेल नगर, देहरादून

2. बिलाल हुसैन, पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला, देहरादून

3. दानिश, पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, देहरादून

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में भ्रम फैलाने वाली हैं और इनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles