10 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” के अन्तर्गत लगाये जा रहे सोलर रूफ टॉप संयंत्र

उत्तराखण्ड राज्य को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा देने की राह में यूपीसीएल हमेशा से प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में “पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश भर में उपभोक्ताओं के घरों पर रूफ टॉप सोलर संयत्रों की स्थापना हेतु यूपीसीएल एक नोडल इकाई के रूप में कार्यरत है।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में यूपीसीएल द्वारा वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 30 मेगावाट क्षमता के कुल 7592 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित कर एक कीर्तिमान हासिल किया है। उपभोक्तागण योजना से जुडकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं जिसमें वर्तमान तक सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्तागण लगभग 48 करोड़ रू० की भी सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं। रूफ टॉप संयंत्र लगाने के लिये प्रदेश में 300 से अधिक वेन्डर्स पंजीकृत हैं जिनका विवरण pmsuryaghar.gov.in पर भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त यूपीसीएल द्वारा वर्तमान में कुल प्राप्त 1491 शिकायतों का ससमय निस्तारण कर शून्य किया गया है जो कि सराहनीय है।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि देश भर में पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना हेतु SoP जारी करने वाले कुछ चिन्हित DISCOMs में यूपीसीएल भी शामिल है तथा यूपीसीएल द्वारा सोलर आवेदनों पर Auto TFR एवं लोड बढ़ाये जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है जिससे न्यूनतम समय अवधि में सोलर संयंत्र की स्थापना की जा रही है। चूंकि पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत लगाये जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जाँच की टैस्टिंग भी यूपीसीएल द्वारा की जाती है तथा त्वरित मीटर की स्थापना हेतु मीटरों की टैस्टिंग संख्या बढ़ाने के लिये प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशानिर्देश भी निर्गत किये जा रहे हैं।

योजना के अन्तर्गत घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये 1 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 50,000 (केन्द्रांश रू० 33,000+राज्यांश रू0 17,000), 2 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,00,000 (केन्द्रांश रू0 66,000+राज्यांश रू० 34,000) तथा 3 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,36,800 (केन्द्रांश रू0 85,800+राज्यांश रू0 51,000) तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये 40 हजार से अधिक सोलर रूफ टॉप संयंत्रों के स्थापना का लक्ष्य रखा है। अतः प्रदेश के सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि योजना में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर लाभ उठायें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests