9.2 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

दिवाली पर इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, UP-दिल्ली, बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा

 

रूट पर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से बनारस, भटिंडा से बनारस, चंडीगढ़ से गोरखपुर, फिरोजपुर कैंट से पटना और चंडीगढ़ से बनारस की पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है।

यूपी, दिल्ली, बिहार की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। छोटी और बड़ी दिवाली के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया जाएगा। 31 अक्तूबर में छोटी और एक नवंबर को बड़ी दिवाली है।

इसके बाद चार दिन तक छठ पूजा का त्योहार मनाया जाना है। छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहारों में एक है। इस दौरान पूर्वांचल की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहती है।

यात्री सुकेश प्रसाद, राम बिहारी यादव, सुधीर सिंह ने बताया कि सहारनपुर और देहरादून की तरफ से पूर्वांचल की किसी रेगुलर ट्रेन में 30 अक्तूबर तक एक भी सीट खाली नहीं है। इस रूट पर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से बनारस, भटिंडा से बनारस, चंडीगढ़ से गोरखपुर, फिरोजपुर कैंट से पटना और चंडीगढ़ से बनारस की पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है।

मनीष कुमार, राजकिशोर ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में भी सीट नहीं हैं। कुछ के स्लीपर कोच में तो आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) का कोटा पूरा होकर वेटिंग 50 से ऊपर चल रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल ने इस रूट पर दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है।

सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि इनमें एक ट्रेन हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार व दूसरी हरिद्वार- मुजफ्फरपुर-हरिद्वार के बीच चलाई जाएगी। चार अक्तूबर से 17 नवंबर तक ये दोनों प्रस्तावित ट्रेन हरिद्वार से चलकर सीधे मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेंगी।

बताया कि दोनों ट्रेनों का पूरा रूट प्लान तैयार करके मुख्यालय भेजा दिया है। जल्दी ही इनके संचालन को अनुमति मिल जाएगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles