रोडवेज कर्मचारी संघ ने अवैध बस संचालन पर उठायी उंगली
देहरादून। देहरादून-दिल्ली वाया हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म स्थित स्थान पर विभिन्न निजी बस संचालकों / कम्पनियों के अवैध बस स्टेशन बन्द होंगे।
विभागीय अधिकारी सनत कुमार ने इस बाबत अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अवैध निजी बस ऑपरेटरों एवं टैक्सी कमांडरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
देखें आदेश

विषय-देहरादून-दिल्ली वाया हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म स्थित स्थान पर विभिन्न निजी बस संचालकों / कम्पनियों के द्वारा बनाये गये अवैध बस स्टेशन को बन्द करवाने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि महाप्रबन्धक (संचालन), उत्तराखण्ड परिवहन निगम के जिलाधिकारी, देहरादून को सम्बोधित एवं इस कार्यालय को पृष्ठांकित पत्र संख्या-1035/एचक्यू/संचालन-II/2025 दिनांक 21.03.2025 द्वारा अवगत कराना है कि देहरादून-दिल्ली वाया नेपाली फार्म स्थित स्थान पर निजी बस संचालकों / कम्पनियों द्वारा इलेक्ट्रिक, वाल्वो/ए०सी आदि कॉन्टैक्ट कैरेज वाहन स्टेज कैरेज के रूप में अनाधिकृत/अवैध संचालन होने सम्बन्धी शिकायत करते हुए नेपाली फार्म स्थित स्थान पर बनाये गये अवैध बस स्टैण्ड को बन्द करवाने का अनुरोध किया गया है।
अतः उपरोक्त संदर्भित पत्र की प्रति आपको इस निर्देश के साथ संलग्न कर प्रेषित की जा रही कि प्रकरण पर यथाशीघ्र नियमानुसार कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
संलग्नः यथोक्त ।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड
का मांग पत्र
विषय: प्रदेश में अनाधिकृत बस संचालन, सुरक्षा मानकों के विपरीत बड़े बड़े कैरियर लगाकर संचालित हो रही टैक्सी कमांडरों की मनमानी एवं परिवहन विभाग की निष्क्रियता के विरोध में त्वरित कार्यवाही की माँग-
उत्तराखण्ड राज्य में वर्तमान समय में निजी बस ऑपरेटरों एवं टैक्सी कमांडरों द्वारा सार्वजनिक मार्गों पर बड़े पैमाने पर अनाधिकृत, अवैधानिक एवं असुरक्षित संचालन किया जा रहा है। यह संचालन उत्तराखण्ड परिवहन निगम की नियमित सेवाओं को बाधित कर रहा है और साथ ही प्रदेश सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुँचा रहा है।
1. अनाधिकृत बस संचालन पर कार्यवाही: प्रदेश महामंत्री रोडवेज परिषद द्वारा प्रत्येक मार्ग पर निजी बस संचालकों द्वारा स्टेज कैरेज के रूप में संचालन, जबकि उनके पास केवल कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की अनुमति है, यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विगत वार्ताओं में इस विषय को बार-बार उठाया। 08.04.2025 को निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती रीना जोशी जी ने संगठन को आश्वस्त किया कि इस पर उचित विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इसके परिणामस्वरूप दिनांक 11.04.2025 को सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा नेपाली फार्म (देहरादून-दिल्ली मार्ग) पर बनाए गए अवैध बस स्टेशन को बंद कराने के निर्देश संभागीय एवं उपसंभागीय परिवहन अधिकारियों को दिए गए। परिषद ने राज्य परिवहन प्राधिकरण की इस पहल का स्वागत किया है।
2. सुरक्षा मानकों का उल्लंघन – पर्वतीय जिलों में कई टैक्सी कमांडर एवं अन्य वाहनों द्वारा सुरक्षा मानकों की खुलेआम अवहेलना करते हुए मानक से बड़े कैरियर लगाकर यात्रियोंको अवैध रूप से लंबी दूरी तक ढो रहे हैं। ऐसे वाहनों में कोई सुरक्षा प्रबंधन नहीं होता, जिससे यात्रियों की जान को सीधा खतरा है। दुर्भाग्यवश परिवहन विभाग द्वारा इन गतिविधियों पर चुप्पी साध ली जाती है, जो अत्यंत निंदनीय है।
परिषद ने इस संबंध में माँग की है कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जाए और तत्काल कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।
3. समग्र माँगें एवं चेतावनी:
प्रदेश के प्रत्येक जिले में संचालित सभी अनाधिकृत टैक्सी एवं बसों की जांच हो।
रेगुलेटरी अथॉरिटी इस विषय में अपनी भूमिका स्पष्ट करें और नियमित प्रवर्तन सुनिश्चित करें।
यदि शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, तो परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व परिवहन विभाग की होगी।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड, एक बार पुनः उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गरिमा की रक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता है।