नवोदय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा पौष्टिक भोजन, अब मैन्यू तय करेगा शिक्षा निदेशालय
छात्रों को पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय स्वयं छात्रों के लिए भोजन का मैन्यू तय करेगा। यह निर्णय शिक्षा मंत्री के निर्देश पर लिया गया है।
शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऐसा भोजन मिले जो न केवल पौष्टिक हो, बल्कि गुणवत्ता में भी सर्वोत्तम हो। उन्होंने कहा कि पहले भोजन मद में प्रति दिन प्रति छात्र 75 रुपये की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया। इसके बावजूद टेंडर कम दरों पर होने के कारण कई बार छात्रों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध न होने की शिकायतें सामने आ रही थीं।
इन्हीं शिकायतों और समस्याओं को देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षा निदेशालय स्तर से ही सभी विद्यालयों के लिए मानक मैन्यू तैयार किया जाएगा। इस मैन्यू में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्रों को संतुलित आहार के रूप में पर्याप्त पोषण मिले। साथ ही भोजन की गुणवत्ता और मात्रा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशक ने यह भी बताया कि मैन्यू के अनुसार भोजन व्यवस्था की समय-समय पर निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) और संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, ताकि विद्यालयों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो सके और छात्र-छात्राओं को समय पर पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलता रहे।